ब्रिस्बेन । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लायन ने कहा है कि भारतीय टीमे के बारे में सोचने की जगह उनकी टीम को अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहिये। लायन के अनुसार चाटिल होने के कारण कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही अंतिम टेस्ट के लिए यहां उतरने वाली भारतीय टीम को कमजोर आंकना भूल होगी। उन्होंने कहा कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी मेजबान टीम फायदे की स्थिति में नहीं है। लायन ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया फायदे की स्थिति में है। यह सही है कि भारत को कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी खल रही है पर इसके बाद भी उसके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से शुक्रवार से यहां शुरु हो रहे अंतिम टेस्ट में युवा गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगी।. लायन ने कहा कि हमें अपनी तैयारी की चिंता होनी चाहिए। उनके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। यह सही है कि गाबा की पिच हमारी गेंदबाजी के अनुकूल है और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 55 में से 33 टेस्ट जीते, 13 ड्रॉ खेले और आठ गंवाये हैं जबकि एक मैच टाइ रहा। लायन ने कहा कि हमारा यहां शानदार रिकॉर्ड है। टीम आत्मविश्वास से भरी है और हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना जानते हैं, लेकिन सिर्फ उसके भरोसे नहीं बैठ सकते। हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी प्रतिभाशाली है और सीरीज जीतने को लालायित भी।
previous post