बेंगलुरु । भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिए भारतीय पुरुष हॉकी कोर संभावित समूह ने एसएआई, बेंगलुरु में एक सप्ताह के अनिवार्य संगरोध के बाद प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। संगरोध में रहते हुए खिलाडिय़ों ने अपने फिटनेस स्तर को बनाए रखने के लिए कड़ा प्रशिक्षण लिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि ब्रेक के दौरान हमने एक शेड्यूल का पालन किया। जब हम घर में थे तब भी हमें एक एक शेड्यूल दिया गया था। जिसका पालन सुनिश्चित किया गया। अब जब हमने वापस रिपोर्ट किया है तो हमारी अनिवार्य संगरोध से शुरुआत हुई है। अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारा फिटनेस स्तर अच्छा रहे।