भिलाई। दिनांक 18.जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री चिकिसालय सुपेला भिलाई के मरीजों की सुविधा हेतु समाज सेवी एवं व्यवसायी अशोक जैन ने दो स्ट्रेचर एवं दो व्हील चेयर प्रदान की। इस अवसर पर प्रभारी डा.ए.के नागदेवे, अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास्तव,डा. बी. सक्सेना, डा.अनिता कामडे, डा. मानसी, निवेल मसीह, एम. एम.कुरैशी, अरूण शर्मा,एस.के. देवांगन उपस्थित थे। सभी ने अशोक जैन के सत्प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया ।