दुर्ग/ निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् उरला वार्ड 58 में निर्मित आईएचएसडीपी आवास कालोनी क्षेत्र का भ्रमण किया गया । आयुक्त के निर्देश पर कालोनी में निरंतर गैंग लाकर कालोनी के आगे-पीछे से मलमा कचरा की सफाई किया गया है । बावजूद फिर से निवासियों द्वारा कचरा फेकने और गंदगी किया जा रहा है। आयुक्त महोदय ने नाराजगी व्यक्त किये । आयुक्त के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, ने कालोनी के 10 निवासियों पर 100 रु0 से 200 रु0 जुर्माना लगाकर रसीद काटे । तथा कालोनी क्षेत्र में गंदगी नहीं करने कचरा, निगम के कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देवें । किसी भी व्यक्ति, निवासी के द्वारा घर से कचरा बाहर फेका जाता है तो उसकी सूचना निगम अधिकारी कर्मचारियों को अवश्य देवें । उन्हें बताया गया कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरुक रहना है चूंकि शहर में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू हो गया है । जिसमें सभी को सहयोग करना है ।