Home » मिल्खा सिंह को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर छिड़ी बहस

मिल्खा सिंह को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर छिड़ी बहस

by admin

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अकसर ही ट्रोल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि राहुल गलत थे या यूजर्स। दरअसल देश के महान एथलीट मिल्‍खा सिंह का शुक्रवार देर रात कोरोना से निधन हो गया। पूरे देश ने उनके गुजरने पर ट्विटर के माध्‍यम से उन्‍हें अपनी श्रृद्धांजलियां दी मगर राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में ऐसा कुछ लिखा कि वे बुरी तरह ट्रोल हो गए। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट भारत के लिए का प्रयोग करने के लिए लोगों ने उन्हें बुरी तरह घेर लिया और अंग्रेजी का पाठ पढ़ाने लगे। लोगों ने ट्वीट के जवाब में लिखा की उन्‍हें ‘India remembers his #flyingSikh’ लिखना चाहिए था मगर उन्‍होंने हिज के स्‍थान पर हर लिखकर इंडिया का जेंडर ही बिगाड़ दिया। बहस छिड़ी हुई है कि इंडिया के लिए हिज लिखा जाए या हर? कई लोगों ने कहा कि यहां इटस का प्रयोग होना चाहिए तो कुछ ने कहा कि लगता है राहुल शशि थरूर से अंग्रेजी सीख कर आए हैं। आज तक की खबर के अनुसार जेएनयू में इंग्लिश प्रोफेसर डॉ धनंजय सिंह कहते हैं, “वैसे तो दूसरे देशों में ऐसे संबोधन में इटस का इस्तेमाल करते हैं, पर भारत के संदर्भ में ऐसा कोई नहीं करता। जबकि मेरे हिसाब से इट्स ही सही है। लेकिन अगर कोई her शब्द का इस्तेमाल करता भी तो है इसे भारत की मान्यताओं के हिसाब से लिया जाता है, जहां देश का स्त्रीकरण किया गया है, जो कि ग्रामर से इतर अलग ही बहस का विषय है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More