Home » चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और कैट के प्रतिनिधियों ने की नए एसपी से मुलाकात

चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज और कैट के प्रतिनिधियों ने की नए एसपी से मुलाकात

by admin

दुर्ग/छत्तीसगढ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज  के प्रदेश अध्यक्ष एवम कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवम महामंत्री अजय भसीन के मार्गनिर्देशन में कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए कैट के प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी, कैट दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, दर्शन लाल भी ठाकवानी, आशीष निमजे एवम अन्य व्यापारी संगठनों ले पदाधिकारी भी साथ गए लेकिन कोविड के नियमों के पालनार्थ भेट नही कर सके इसी कड़ी में हिरानी ने बताया की छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा यातायत की सुगमता हेतु सभी व्यापारियों एवम व्यापारिक संगठनों के सहयोग से पुर्व में रोड बैरियर ट्रैफिक विभाग को प्रदान किए गए थे,पुलिस अधिक्स्च्क  साहब से उक्त बेरीकेट के पुन: संधारण के लिए बेरीकेट को एकत्रित करवाने का आग्रह किया ताकि संगठन द्वारा उसमे व्हील तथा पेंट आदि करवाकर पुन: सौपा जा सके इसी तारतमय में कैट के दुर्ग जिलाध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा ने  दुर्ग की सभी महत्वपूर्ण मार्गो के लेफ्ट साइड को फ्री करने हेतु आग्रह करते हुए  दुर्ग शहर के सभी बजार में  में यातायात को सुगम बनाने हेतु सुझाव दिया गया! जिसे नए पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल जी ने गंभीरता पूर्वक सुना एवम शीघ्र ही इस पर कार्य करने का आश्वाशन दिया ।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More