Home » भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्ग जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे पदाधिकारी

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्ग जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न, बड़ी संख्या में जुटे पदाधिकारी

by Bhupendra Sahu

दुर्ग । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्ग जिला कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय दुर्ग में मोर्चा के भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमति उषा टावरी जी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दुर्ग संभाग के प्रभारी श्री वेदराम जांगड़े जी प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री संतोष मारकंडे जी अनुसूचित जाति मोर्चा के दुर्ग के प्रभारी श्री अश्वन बारले जी अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्ग के सहप्रभारी श्रीमति अनिता महानंद जी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अश्वनी टंडन जी प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य इंद्रभान पाटिल जी अनुसूचित जाति मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष कोसरे जी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य श्रीमति चंद्रकला मनहर जी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री खिलेश मारकंडे महेंद्र बंजारे सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता, पूज्य गुरुघासीदास बाबा, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की छायाचित्र में पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया।

कोरोना काल में हमसे बिछुड़े बंधु भगिनी को श्रृद्धांजलि दी गई। अतिथियों का फूलमाला से स्वागत के बाद मोर्चा के दुर्ग जिला अध्यक्ष मा. संतोष कोसरे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला मंडल स्तर पर विगत महीनों में किए गए संगठनात्मक, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्य को विस्तार से बताया। मा. प्रदेश महामंत्री दुर्ग प्रभारी वेद राम जांगड़े जी ने जिला मंडल के पदाधिकारियों को श्रेणीवार कार्य की महत्ता और क्रियान्वयन की पद्धति को बताते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग आप सभी की ओर आशान्वित भाव से निहार रहा है कि भूपेश बघेल सरकार की दमनकारी नीतियों और कुठाराघात से अतिशीघ्र छुटकारा दिलवाइए और इसके लिए हम सबको सड़क से विधानसभा तक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। आरक्षित वर्ग के कर्मचारी अधिकारी आज सड़कों पर आंदोलन करने मजबूर है क्योंकि दोगली भूपेश सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कर दिया है, नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर पालन नहीं किया जा रहा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षक भर्ती पर किसी भी वर्ग को आरक्षण नहीं देकर भूपेश बघेल सरकार ने बता दिया कि वह आरक्षित वर्ग के विरोधी हैं तथा यही स्थिति रही तो भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में आरक्षण को पूरी तरह समाप्त ही कर देगा। पूरे छत्तीसगढ़ में गुरुघासीदास बाबा जी के द्वारा दिए गए हमारे आस्था के प्रतिक सतनाम जैतखंभ व सतनाम मंगल भवनों को बड़ी संख्या में तोड़ा जा रहा है, समाज के द्वारा विरोध करने पर निर्ममता के साथ मारपीट करके झूठी धारा लगाकर जेल के सलाखों में डाल दिया जा रहा है ऐसी सरकार को हमें उखाड़ फेंकना है।

भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी जी ने कहा की संगठन में शक्ति होती है और अजा मोर्चा की संगठन शक्ति को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में जिला के विधानसभा जीत निश्चित है। हम परिश्रम की परिकाष्ठा से पार्टी को और मजबूत बनाए। अनुसूचित जाति प्रदेश मंत्री संतोष मार्कंडेय ने कहा कि हमें कोई भी कार्यक्रम अनुशासित और सर्वस्पर्शी करना है। हम सभी पदाधिकारी समाज में जाएं, भूपेश बघेल के वायदा खिलाफी, नकारापन, माता बहनों पर हो रहे अत्याचार, बालात्कार, प्रताड़ना व काली करतूतों को उजागर करें। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अजा वर्ग के लिए जो योजनाएं बनाई है उसका लाभ हमारे वर्ग को बहुतेरे मिले इसकी भी चिंता करें। मोदी जी की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ हमारे वर्ग को होता है, देश के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग के एक साथ 12 मंत्रियों को स्थान मिला है तथा 4 राज्यों के राज्यपाल अजा वर्ग के बनाए गए हैं, महाहिम राष्ट्रपति जी भी हमारे वर्ग से हैं इन सभी निर्णयों के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता है कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री श्रीमान खिलेश मारकंडे जी राजनीतिक प्रस्ताव श्रीमान राधेश्याम कोसरे जी आभार प्रदर्शन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री श्रीमान महेंद्र बंजारे जी ने किया जिला कार्यसमिति की बैठक में विशेष रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष शिवेन्द्र देशलहरा ,चंद्रकला मनहरे , अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी नीलेश बंजारे ,कोशाध्यक्ष राधेश्याम कोसरे जी ,मंत्री करण देशलहरे, राकेश रक्सेल,यशवंत जांगड़े ,सुशील बंजारे ,कार्यकारणी सदस्य योगेश्वरी कुरे, तीजन चेलक ,छगन बंजारे ,मनोज भारती, समस्त मंडल अध्यक्ष वाह सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री के एस चौहान ने मीडिया को दी ।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More