भिलाई। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के 60 वें जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग, छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोशिएशन ने दुर्ग जिला चिकित्सालय में 60 यूनिट रक्तदान किया, ग्राम संकरा में भी ग्रामीणों द्वारा 60 यूनिट रक्तदान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन को यादगार बनाया।
इसके आलावा आशीर्वाद ब्लड बैंक नेहरू नगर में भी 60 यूनिट रक्तदान हुआ सुबह से ही लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह देखा जा रहा था। रक्तदान भौमिक बघेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ एवं नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया व् अन्य सदस्य रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक में मौजूद रहे व् रक्तदान प्रक्रीया में सहयोग किया।
राईस मिल एसोशिएशन की ओर से कैलाश रूंगटा, विनीत जैन,विक्की केसवानी,मुरारी भूतड़, बब्बल सोलंकी,अभिषेक पाटनी,सागर सक्सेरिया,नितेश अग्रवाल ,मयंक अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,अतिश अग्रवाल, खेमू डागा, विनय भूतड़ा, गणेश अग्रवाल ,विनय खंडेलवाल ,गब्बर अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, संतोष गुप्ता रिया सागर,भूमि आढ़तिया ,रुपेश राबरी,दीपक राठी,मोनिस अग्रवाल मुकेश केसवानी ने रक्तदान प्रक्रीया में सहयोग किया। राईस मिल एसोशिएशन द्वारा दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक हेतु 3 नाग सीलिंग फैन दान किये गए।