भिलाई। भिलाई स्टील सिटी का नाम सुनहरे अक्षरों में यादगार पर लिखा जाएगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया मेलबॉर्न सिटी में होने वाली फिल्म फेस्टिवल है जिसमें बेस्ट फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है तथा सिनेमा जगत के उल्लेखनीय योगदान कलाकारों को सम्मानित किया जाता है अनुराग बसु ने कहा है कि मेरी कोशिश हमेशा क्षमता का सबसे बेहतरीन फिल्म प्रदर्शन करना होता है मैं आभारी हूं कि दर्शकों के द्वारा मुझे मेरे परफॉर्मेंस को देखा और सहारा या इस अवार्ड के लिए मुझे सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं इससे मुझे खुशी मिलती है इसलिए इस तरह मेरे काम को प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में मेरे काम को पहचाना जा रहा है।
अनुराग बसु भारतीय फिल्म टीवी जापान निर्माता-निर्देशक अभिनेता और पटकथा लेखक भी है लाइफ मेट्रो काईट स गैंगस्टर मर्डर जैसी फिल्मों का उन्होंने निर्माण किया है अनुराग बसु फैंस प्रशंसक फिल्म क्रिटिक प्रशांत क्षीर सागर फिल्म लूडो बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिलने पर बधाई शुभकामनाएं दी फिल्म लूडो हिंदी भाषा एक्शन डार्क कॉमेडी एंथ्रो लॉजी फिल्म है यह फिल्म पाप और पुण्य पर आधारित फल सफे पर अनुराग बसु ने फिल्म लूडो बनाई है ।
अनुराग बसु खुद यमराज और राहुल बग्गा चित्रगुप्त की भूमिका में निभा रहे हैं ढाई घंटे की फिल्म है लूडो का खेल चित्र लाल हरे नीले और पीले रंग की गोटिया होती है 4 किरदारों के जीवन में होने वाली घटना इन 4 रंगों को प्रतिनिधित्व करती है फिल्म प्रशंसक दर्शक समीक्षक प्रशांत क्षीर सागर ने बताया लूडो फिल्म कुछ ऐसे चेहरों की कहानी है इंसान क्या है लाइट की भी साथ पर हरी नीली लाल पीली नीली गोटिया और इन सबका पा सा है ऊपर वाले ईश्वर के हाथ में अनुराग बसु बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिलने पर छत्तीसगढ़ कलाकार संघ ने बधाई शुभकामनाएं दी प्रशांत कुमार क्षीरसागर टिंकू सहारे यशवंत यादव कलाकार ताबीज सिद्धकी डॉ दिलीप शर्मा राजेश क्षीरसागर बधाई शुभकामनाएं दी।