भिलाई। साहू मित्र महिला प्रकोष्ठ द्वारा भादो की फुहार लाई है खुशियों की बौछार पर्व का आयोजन कर्मा विद्यालय सुपेला में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद के धर्म पत्नी रजनी बघेल विशेष अतिथि में गृहमंत्री की बहू सरिता साहू, रजनी रजाक उपस्थित थी इस दौरान साहू समाज की महिलाओं द्वारा लाल एवं हरे रंग की साडिय़ां पहनकर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य किये, गुप्त गेम, एवं रोचक खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी खुशियां बांटी कार्यक्रम में ,यमला साहू, धनेश्वरी साहू ,हेमा साहू ,निलीमा साहू, मंजूषा साहू ,आदि मौजूद रहे।