भिलाई। राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति कोसा नगर भिलाई के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन कोसागर में किया गया जिसमें शंकर भोला भंडारी के मशहूर गायक मास्टर सुनील सीहोरे द्वारा भजन संध्या एवं आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी गई रात्रि 12:00 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ में छप्पन भोग वितरण कर कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छालीवुड के मोर जोड़ीदार 2 के निर्माता निर्देशक एवं विभिन्न अभिनेता ,अभिनेत्रियों ,लोक कलाकारों की उपस्थिति रही !मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में सभी कलाकारों का प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा के जिला अध्यक्ष मनीष पांडेय के करकमलों से छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान किया गया! पार्षद जय प्रकाश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को जन-जन तक पहुचाने एवं श्री कृष्ण के सन्देश को जन-जन तक पहुचाने का प्रतिवर्ष हमारा प्रयास रहता है।
जन्माष्टमी महोत्सव में हमारे सनातन संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार होता है! श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन सुदर्शन यात्रा -श्री कृष्ण संदेश यात्रा को श्री राम जन्म उत्सव समिति जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडे जी एवं भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन जी द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया !!राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था ! श्री कृष्णा अखाड़ा समिति को सागर द्वारा जगह जगह अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।
सुदर्शन यात्रा की खास बात यह रही कि तेज झमाझम बारिश में पार्षद जय प्रकाश यादव भीगते हुए सुर्दशन यात्रा की अगुवानी करते रहे उनके साथ भारी संख्या में सभी कृष्ण भक्त भीगते हुए पूरे समय यात्रा में साथ -साथ आगे बढ़ते रहे! दिक्षित कॉलोनी,गांधीनगर,अटल आवास, बॉम्बे आवास,मॉडल टाउन, शिवाजी चौक ,नेहरू नगर, निहाल मोहल्ला होते हुए मंदिर प्रांगण द्वारिकाधाम पहुंची!सुदर्शन यात्रा में मुख्य आकर्षण छालीवुड के भीष्म पितामह निर्माता-निर्देशक मोहन सुंदरानी जी पूरे समय उपस्थित रहे !
सांस्कृतिक मंच से गौ भक्त अब्दुल वारसी जी द्वारा गौ कथा का वाचन किया गया। मोहन सुंदरानी ने यादव समाज के शौर्य पूर्ण संस्कृति का प्रचार-प्रसार का करने का वादा करते हुए कोसा नगर श्री कृष्ण अखाड़ा समिति के पंचराम यादव जी पर राउत नाचा कार्यक्रम शूट करने एवं राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी ,श्री गणेश जी एल्बम शूट करने की घोषणा किया।
जिससे स्थानीय नागरिकों ने करतल ध्वनि से सराहना की ! इस अवसर पर भारी संख्या में माताएं ,बहने एवं युवा साथी उपस्थित रहे ! पूरी यात्रा में हाथी घोड़ा पालकी के साथ में 5 घोड़े ,बग्गी,गजराज डीजे,श्री कृष्ण रथ ,खुली जीप यात्रा की शोभा बढ़ाती रही! विभिन्न स्थानों पर भगवान कृष्ण की झांकी एवं पूरे कार्यक्रम के संयोजक जय प्रकाश यादव का भव्य स्वागत एवं ढोल नगाड़ों ,बाजा-गाजा के साथ जगह-जगह पर स्थानीय निवासियों द्वारा किया गया। उक्त यात्रा में पूरे समय डीजे के धुन पर माता एवं बहनों भारी संख्या में थिरकते रहे युवा राधे राधे, हर हर महादेव, जय श्री कृष्ण,जय जय श्री राम के नारों के साथ उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे।