रिसाली। स्वच्छता अभियान टीम स्वच्छता ही सेवा समिति का 175 वा सप्ताह में हनोदा ग्राम को गोद लेकर किया गया है पहले रविवार को स्वच्छता का शुभारंभ करते हुए पूर्व माध्यमिक शाला का प्रांगण की साफ-सफाई कर घासों की छिलाई करते हुए बागवानी को स्वच्छ किया गया जिसमें हनोदा ग्राम के सरपंच, युवा साथियों एवं समिति के अन्य सदस्यों के अलावा विद्यार्थियों की उपस्थिति निश्चित रूप से स्वच्छता के प्रति समर्पित नजर आया ,इसमें जनप्रतिनिधि के रूप में सरपंच द्वारा स्कूल की नाली में भरी हुई गंदगी एवं मलबे को नाली में घुसकर के स्वत: ही बाहर निकाल कर एक उत्कृष्ट जनप्रतिनिधि का संदेश का नजारा देखने को प्राप्त हुआ और यहां के युवाओं का जोश जुनून देखते ही बना जो स्वच्छता अभियान टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के साफ सफाई करने में पूरे उत्साह पूर्वक के साथ सहयोग करके स्वच्छ ग्राम बनाने के लिए कृत संकल्पित नजर आए। और आने वाले समय में पूरे ग्राम भ्रमन कर स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, बोरिंग, नाली की साफ-सफाई, के अलावा शिक्षा, कोरोना ,डेंगू ,मलेरिया महामारी से बचाओ के लिए गाइड लाइन तैयार किया गया।
स्वच्छता अभियान टीम आने की जानकारी जब स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विभा सिंह को जानकारी हुई तो रविवार होते हुए भी अपनी उपस्थित देकर के स्वच्छता साफ सफाई में सहयोग करते हुए प्रोत्साहित किया। इसमें स्वच्छता अभियान टीम से प्रमुख रूप से प्रेमचंद साहू (अध्यक्ष),हर्षदेव साहू(संयोजक),हीरा शंकर साहू(सचिव),किशोर कुमार साहू(सह सचिव),नवनीत हरदेल,हेमंत कुमार,श्रवण साहू,इंद्रजीत पात्रा, रवि साहू,सनत कुमार साहू,संतोष बारले विद्यालय/ विद्यार्थियों की ओर से सर्व नेमसिंग साहू,प्रज्ञा सिंग,मेघा, खुशबू, हिमानी, देवकरण ठाकुर, तारिणी चंद्राकर,खुशी खुटेले,आहुति चंद्राकर,बिसैय्या ग्रामीणों की और से सरपंच सर्व श्री बेद राम चंदेलयुवा समिति से सर्व श्री प्रकाश पटेल,भूपेंद्र कुमार,राकेश साहू,कुंदन लाल मिर्चे आदि लोग उपस्थित थे।