- सरकारी उचित मूल्य की दुकान में इतनी बड़ी काला बाजारी का मामला और खाद्य नियंत्रक विभाग की भूमिका संदेशात्मक – तरुणा साबे बेदरकर
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन की हेराफेरी किये जाने के मामले में खाद्य नियंत्रक अधिकारी और निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। तरुणा ने आगे बताया कि निकाय क्षेत्र जगदलपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन की हेराफेरी किये जाने संबन्धित जानकारी समाचार के माध्यम से मिली है व इसकी वीडियो भी वायरल हो रही है।जिसमे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गऱीबो को दिए जाने वाले राशन का अन्य बोरियों में भरकर बाहर सामान्य बाज़ार में ऊंचे क़ीमत पर बेंच कर मुनाफ़ा खोरी किया जा रहा है।
गऱीबो के राशन पर इस तरह बंदरबांट जिस समूह के देखरेख में किया जा रहा है, उसकी भूमिका की भी बारीकी से जांच किया जाना चाहिए। ऐसी संस्था को प्रशासन द्वारा ब्लेक लिस्ट किया जाना चाहिए, जो गऱीबो के पेट के साथ खिलवाड़ कर रही हो। वर्तमान समय में उक्त सार्वजनिक उचित मूल्य की राशन दुकान में उपलब्ध स्टॉक व उस वार्ड के गऱीबो के राशनकार्ड का पंचनामा संबन्धित विभाग की मदद से तैयार करके जि़ला प्रशासन को उपलब्ध करावें।
समस्त मामले में जि़ला खाद्य नियंत्रक की भूमिका पर भी ध्यान रखते हुए कार्यवाही किया जावे। आज पूरे जगदलपुर के अंतर्गत इस तरह के मामले हर सरकारी उचित मूल्य की दुकान में किया जा रहा है आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते कि है कि सभी सरकारी दुकानों पर प्रमुखता से जांच हो और गरीबो के राशन के काला बाजारी में लिप्त पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन के दौरान तरुणा साबे बेदरकर के साथ पूर्व अध्यक्ष जगदलपुर नवनीत सराठे और गितेश सिंगाड़े के साथ अन्य लोग मौजूद थे।