लंदन । तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की 57 रन की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को खराब शुरुआत से उबरते हुए पहली पारी में 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।भारत ने इसके बाद जवाबी प्रहार करते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनरों और उनके फॉर्म में चल रहे कप्तान जो रुट के विकेट झटककर मैच को संतुलन में ला दिया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में दूसरी गेंद पर रोरी बर्न्स को बोल्ड किया और फिर आखिरी गेंद पर हसीब हमीद को पंत के हाथों कैच करा दिया। मात्र छह रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद डेविड मलान और रुट ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। यह साझेदारी और ज्यादा खतरनाक हो पाती की इससे पहले उमेश यादव ने रुट को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। रुट ने 46 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 26 रन बनाये। स्टंप्स के समय मलान 21 और नाईट वॉचमैन क्रैग ओवर्टन एक रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली के 50 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत ने अपने सात विकेट मात्र 127 रन पर गंवा दिए थे लेकिन ठाकुर ने कमाल की आक्रामक पारी खेलते हुए मात्र 36 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 57 रन ठोके जिससे भारत 61.3 ओवर में 191 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच गया।
ठाकुर ने जबरदस्त छक्का उड़ाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंदर सहवाग के 32 गेंदों में अर्धशतक बनाने का 2008 में चेन्नई में बनाये रिकॉर्ड को तोड़ा। ठाकुर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने में कपिल देव की बराबरी पर संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
भारत ने सुबह टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ठोस शुरुआत की और ओपनिंग साझेदारी में 28 रन जोड़ डाले। भारत ने इसके बाद इसी स्कोर पर पहले रोहित शर्मा और फिर लोकेश राहुल को गंवाया। रोहित को क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जानी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया जबकि राहुल को ओली रॉबिन्सन ने पगबाधा कर दिया। रोहित ने 11 और राहुल ने 17 रन बनाये।
दो विकेट 28 रन पर गिर जाने के बाद पिछले मैच में 91 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा 31 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र चार रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों लपके गए। कप्तान विराट एक छोर पर जमकर खेल रहे थे और उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाए। भारत ने लंच तक अपने तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिए थे। भारत ने लंच के बाद रवींद्र जडेजा को गंवाया। जडेजा 10 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जो रुट के हाथों लपके गए। भारत का चौथा विकेट 69 के स्कोर पर गिरा। विराट ने इसके बाद अपने उपकप्तान अजिंक्या रहाणे के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े। विराट पांचवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 105 के स्कोर पर आउट हुए। विराट ने 96 गेंदों पर 50 रन में आठ चौके लगाए।
रहाणे 47 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रैग ओवर्टन का शिकार बने।
रहाणे का विकेट 117 के स्कोर पर गिरा। ऋषभ पंत 33 गेंदों पर नौ रन बनाने के बाद 127 के स्कोर पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में क्रिस वोक्स की गेंद पर मोईन अली के हाथों लपके गए। भारत का सातवां विकेट 127 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद ठाकुर ने कमाल का आक्रमण इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर किया। उनके बल्ले से निकलते चौकों-छक्कों ने भारतीय स्कोर को बढ़ाना जारी रखा। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ठाकुर टीम के 190 के स्कोर पर वोक्स की गेंद पर पगबाधा हो गए।
ठाकुर के आउट होने केएक रन बाद भारतीय पारी को रॉबिन्सन ने समेट दिया। रॉबिन्सन की गेंद पर रोरी बर्न्स के हाथों जसप्रीत बुमराह का कैच छूटा लेकिन बर्न्स ने सीधे थ्रो से बुमराह को रन आउट कर दिया। रॉबिन्सन ने फिर उमेश यादव को बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी 191 रन पर समेट दी। इंग्लैंड की तरफ से वोक्स ने 55 रन पर चार विकेट और रॉबिन्सन ने 38 रन पर तीन विकेट निकाले जबकि जेम्स एंडरसन और ओवर्टन को एक-एक विकेट मिला।