भिलाई। जगदलपुर बस्तर में भाजपा के चिंतन शिविर के समापन में छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के अपमानजनक बोल से भूपेश सरकार पर कई गई टिप्पणी का चौतरफा विरोध हो रहा है इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव धर्मेंद्र यादव ने डी पुरंदेश्वरी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के वासियों पर जो टिप्पणी की है।
उसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी में वीर सावरकर के समय से ही थूक के चाटने की प्रवृत्ति चली आ रही है डी पुरंदेश्वरी के बयान काफी शर्मनाक है भाजपा में ऐसा महसूस होता है कि कार्यकर्ताओं को इसी तरह की भाषा सिखाई जाती है जिसका उच्चारण भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने किया उन्हें अपने इस बयान के लिए छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी।