भिलाई। छग के प्रख्यात दिव्यांग कलाकार गोकरण पाटिल ने अपने पैरों से 150 पेन्टिग बनाई जिसे गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
जिसका सर्टिफि़केट गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस की अधिकृत संवाददाता सोनल राजेश शर्मा द्वारा रायपुर से भिलाई गोकरण पाटिल के निवास स्थान पर जी फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लै व समस्त पारिवारिक स्वजनो की उपस्थिति में दिनांक 05/09/2021 को प्रदान किया गया।