भिलाई / छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित जैन के निर्देशानुसार में वैशाली नगर विधानसभा महासचिव शोएब मोहम्मद खान एवं पंकज गौर के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीज़ल , गैस सिलेंडर के दामो मैं वृद्धि होने पर वैशाली नगर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के द्वारा सुपेला घड़ी चौक में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया
जिसमे मुख्य रूप से भिलाई शहर जिला कांग्रेस की अध्यक्ष तुलसी साहू, अरुणसिंह,अमित सिंह, जयप्रकाश सोनी,दीपाक साहू, अकास दहत,प्रियांशू,पी राजू,विशाल,कुणाल सोनी, आकाश साहू,विकास,राजू साहू, रानू साहू,रमशीला मौर्य,अर्चना यादव,लष्मी बोरकर,अमर कोसले,विशाल बागड़े,ललित पटेल,तुलसी महानंद,रिंकू साहू,गप्पू देवांगन, आनंद गुर्जर, योगराज नौखरे,फारूक खान, अशोक रामटेके, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे




