भिलाई / गांधी नगर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 में परियोजना अधिकारी पदम्जा श्रीवास्तव व सुपरवाइजर शशि मानिकपुरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र में नारा, स्लोगन व पोस्टर के माध्यम से पोषण आहार की जानकारी दी जा रही है.
कार्यकर्ता ममता देशमुख व सहायिका पिंकी साहू के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले तीन से छह साल तक के बच्चों को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से फल व सब्जियों की पौष्टिकता का ज्ञान देकर सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बच्चों के पालकों को आमंत्रित कर उन्हें भी राष्ट्रीय पोषण अभियान की जानकारी देते हुए कुपोषण मुक्ति में सहयोग की अपील की जा रही है. इसके अलावा बच्चों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन गर्म पौष्टिक भोजन प्रदान किया जा रहा है.