मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ़ बड़ौदा को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा डिजिटल पेमेंट स्कोर कार्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है। बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फरवरी और मार्च 2021 के महीने के लिए जारी किए गए स्कोर कार्ड में बैंक ने कुल 86 प्रतिशत अंकों के साथ यह स्थान प्राप्त किया है।
इस स्कोर कार्ड के तहत डिजिटल व्यवसाय के संदर्भ में विभिन्न मापदंडों पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, विदेशी बैंक, भुगतान बैंक, लघु वित्त बैंक क्षेत्र के कुल 44 बैंकों की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।