भिलाई। मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से गिरकर एक किन्नर की मौत हो गई है। किन्नर की लाश अप लाइन पर भिलाई-3 रेलवे स्टेशन व सिरसा गेट रेलवे क्रासिंग के बीच गांधी नगर के पास मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8 से सवा 8 बजे के बीच की है। चलती टे्रन से गिरने से किन्नर की मौत हो गई है। मौके पर काले रंग का बैग और नकली बाल का विग भी मिला है। फिलहाल मृतक किन्नर की शिनाख्त नहीं हो सकी है।