भिलाई। कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में 15 सितंबर से जन समस्या एवं निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा! प्रत्येक जोन क्षेत्र में इसके लिए वार्ड वार शेड्यूल तैयार किया गया है! शेड्यूल के मुताबिक 15 सितंबर बुधवार को वार्ड 09 कोहका पुरानी बस्ती वार्ड कार्यालय, वार्ड 10 शांतिनगर सियान सदन, वार्ड 20 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय पानी टंकी, वार्ड 36 गौतम नगर कुष्ठ बस्ती शीतला मंदिर के पास एवं वार्ड 51 एवं 52 सेक्टर 4 बंगीय कृष्टी भवन। 16 सितंबर को गुरूवार को वार्ड 04 राधिका नगर वार्ड कार्यालय, वार्ड 11 अंबेडकर भवन अंबेडकर नगर, वार्ड 21 बैकुंठ नगर वार्ड कार्यालय, वार्ड 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड 53 एवं 54 सतविजय आडिटोरियम सेक्टर 05 डोमशेड। 20 सितंबर को वार्ड 01 जुनवानी सांस्कृतिक भवन बाजार चौक खम्हरिया, वार्ड 13 राजीव नगर रामजानकी मंदिर, वार्ड 22 बीएसपी पानी टंकी गणेश मंच श्याम नगर, वार्ड 34 नेताजी सुभाषचन्द्र खुर्सीपार गणेश मंच एकता नगर, वार्ड 55,56 एवं 57 सेक्टर 06 कालीबाड़ी। 21 सितंबर को वार्ड 06 नेहरू भवन सुपेला, वार्ड 14 रामनगर कर्मा भवन, वार्ड 23 संत रविदास नगर भवन, वार्ड 30 बालाजी नगर खुर्सीपार यादव पारा स्थित नवीन प्रा. शाला, वार्ड 65 एवं 66 सेक्टर 07 सड़क 3-4 में मंच। 22 सितंबर को वार्ड 03 कोसा नगर सांस्कृतिक मंच, वार्ड 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड 24 दुर्गापारा सांस्कृतिक भवन शारदा पारा, वार्ड 35 शास्त्री नगर खुर्सीपार बाबा बालकनाथ मंदिर के पास स्थित मंच, वार्ड 68 सेक्टर 09 हॉस्पिटल सेक्टर हायर सेकण्ड्री स्कूल सेक्टर 09।
23 सितंबर को वार्ड 05 लक्ष्मी नगर वार्ड कार्यालय, वार्ड 16 कुरूद सांस्कृतिक भवन, वार्ड 25 संतोषीपारा पूर्व पार्षद कार्यालय, वार्ड 37 चन्द्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार एनपीआर रोड स्थित शिवालय प्रांगण, वार्ड 64 सेक्टर 10 गुण्डिचा मंच। 24 सितंबर को वार्ड 08 रानी अवंती बाई चैक सियान सदन कोहका, वार्ड 17 वृन्दानगर वार्ड कार्यालय, वार्ड 46 सेक्टर 03 शिव मंदिर परिसर, वार्ड 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर शिवाजी नगर चन्द्रमा चौक। 25 सितंबर को वार्ड 07 फरीद नगर दुर्गा मंच, वार्ड 18 प्रेमनगर चैता मैदान सांस्कृतिक भवन, वार्ड 47 सेक्टर 01 दक्षिण सड़क 11 डोमशेड, वार्ड 29 बापूनगर खुर्सीपार जलाराम मंदिर। 27 सितंबर को वार्ड 02 मॉडल टाउन शिव मंदिर स्मृति नगर, वार्ड 19 दुर्गा मंच तीन दर्शन मंदिर के पास शास्त्रीनगर, वार्ड 48 सेक्टर 01 उत्तर सड़क 11 डोमशेड! 28 सितंबर को वार्ड 12 आमोद भवन कान्ट्रेक्टर कॉलोनी, वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकूण्ड, वार्ड 49 सेक्टर 02 पूर्व पार्षद कार्यालय के समीप डोमशेड, वार्ड 32 राधाकृष्ण मंदिर न्यू खुर्सीपार पं. दिनदयाल उद्यान के पास सांस्कृतिक मंच। 29 सितंबर को वार्ड 67 सेक्टर 08 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 27 सांस्कृतिक मंच घासीदास नगर, वार्ड 50 सेक्टर 02 पश्चिम पार्षद कार्यालय के समीप डोमशेड, वार्ड 31 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार जोन 03 मिलावट पारा गणेश मंदिर के पास। 30 सितंबर को वार्ड 69 एवं 70 वार्ड कार्यालय शहीद कौशल नगर सियान सदन मिलन चौक हुडको में आयोजित होगा! नागरिकों की समस्या का निराकरण करने उनके ही वार्ड में शिविर आयोजित किया जाएगा। निगम प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिविर का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा जहां नागरिक अपनी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दे सकते है! आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के लिए शिविर में पीडब्ल्यूडी, राजस्व एवं जनस्वास्थ्य तथा अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे!