Home » कान की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

कान की बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

by Bhupendra Sahu

कान से आने वाली बदबू आपको लोगों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। आमतौर पर यह समस्या कान की ठीक से सफाई न करने, फुंसी निकलने, इंफेक्शन होने या फिर कान में मैल जमने आदि के कारण उत्पन्न होती है। खैर, वजह चाहें जो भी हो, आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर कान से आने वाली बदूब को जल्दी दूर किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
कान की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दो चम्मच पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर पतला घोल बनाएं। अब इस घोल की कुछ बूंदे अपने कान में डालकर एक से दो मिनट के लिए रूके। इसके बाद कान को जमीन की तरफ झुकाएं ताकि बेकिंग सोडा का घोल निकल जाए। इससे आपके कान से बदबू दूर हो जाएगी और मैल भी साफ हो जाएगी।
सेब का सिरका है प्रभावी
अगर मैल जमा होने के कारण आपके कान से बदबू आ रही है तो आप उसे सेब के सिरके से दूर कर सकते हैं। दरअसल, सेब के सिरके में एसिडिक गुण होते हैं, जो कान में मौजूद को फुलाकर बाहर कर देता है। समस्या से राहत पाने के लिए पहले एक कटोरी दो चम्मच डिस्टिल्ड वाटर और आधी चम्मच सेब का सिरका अच्छे से मिलाएं। अब इसे कान में डालकर दो मिनट रूकें, फिर ईयरबड से कान को साफ करें।
लहसुन आएगा काम
लहसुन में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो इंफेक्शन से राहत दिलाकर कान की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए पहले नारियल के तेल में लहसुन की कुछ कलियों को डालकर गर्म करें, फिर इसे ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इयरबड की मदद से कान में यह तेल लगाएं। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करते रहने से कान से आने वाली बदबू छूमंतर हो जाएगी।
जैतून का तेल भी है मददगार
कान से बदबू दूर करने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है। लाभ के लिए पहले जैतून के तेल को हल्का गर्म कर लें। इसके बाद इसे बदबू से प्रभावित कान में इयरबड की मदद से धीरे-धीरे लगाएं। ध्यान रखें कि तेल अधिक गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे कान के परदे को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए तेल को बिल्कुल हल्का ही गर्म करें।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More