मुंबई। दुनिया के कई प्रमुख केंद्रीय बैंकों की इसी सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता से विदेशी बाजारों में आई गिरावट के बीच ऊंचे भाव पर हुई चौतरफा मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार करीब एक प्रतिशत तक लुढ़क गया।
दोपहर तक 59 हजार अंक के आसपास कारोबार कर रहा बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दो बजे के बाद शुरू हुयी बिकवाली के दबाव में 524.96 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 59 हजार अंक के नीचे 58,490.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 188.25 अंक टूटकर 17396.90 अंक पर रहा। निवेशकों ने दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर मुनाफा काटा। बीएसई का मिडकैप 447.97 अंक गिरकर 24,598.51 अंक और स्मॉलकैप 516.52 लुढ़ककर 27,490.27 पर आ गया। सत्र के दौरान बीएसई में कुल 3507 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2331 गिरावट पर जबकि 1041 बढ़त पर रहे वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियों के शेयरों ने गोता लगाया जबकि सात में तेजी रही।