दुर्ग / एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में और एनएसयूआई के प्रदेश सहसचिव आकाश कनोजिया के नेतृत्व में कल्याण कॉलेज के गेट के पास किसान आंदोलन को दस महीने होने व मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले किसान महापंचायत का समर्थन एनएसयूआई द्वारा गुब्बारा उड़ा कर किया गया /
इस दौरान पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू ,छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेशसचिव श्वेता मिश्रा , एनएसयूआई के प्रदेश सचिव फ़राज़ अहमद,प्रणय गाडगे,शशिकांत साव,शुभम झा,अभिषेक सिंह,शिवम तोमर,सौरभ चंद्राकर, आयुष झा,प्रदीप सिंह ,आदि उपस्थित थे