भिलाई। नई दिल्ली के नाऐडा के पांच सितारा होटल में गत 25 सितंबर को डेजल इन्टरनेशनल संस्था द्वारा मिसेस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के अलग राज्यों उडि़सा, बंगाल, महाराष्ट्र,तमिलनाडू, चंडीगढ, दिल्ली, राजस्थान,गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने महिलाए पहुंची थी। जिसमें एंथनिक, क्राउन सहित चार राउण्ड हुआ ओवर आल इन चारो राउण्ड के अलग अलग विधाओं को देखते हुए ज्यूरी मेंबरों ने छत्तीसगढ़ भिलाई की सुलोचना हिरवानी को मिस इंडिया इन्टरनेशनल घोषित किया गया।
इसके बाद अब आगामी 1 अक्टूबर को गोवा में अब इंडिया फैशन वीक में प्रतिभागी बनने का अवसर भी इन्हें मिल रहा है। मिस इंडिया इन्टरनेशनल के अलावा सुलोचना को बेस्ट फिटनेस के लिए भी अलग से सम्मानित किया गया। सुलोचना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस जीत को अपने पति, माता-पिता और परिवार को समर्पित किया है। मिस इंडिया इन्टरनेशनल सुलोचना ने छत्तीसगढ की युवतियों और महिलाओं को भी बेझिझक इस क्षेत्र में आने आने के लिए प्रेरणा दी है।
सुलोचना ने मिले इस खिताब को बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ से मैं अकेली थी जो इसमें मैं विनर बनी। इस में मेरे पति अमित हिरवानी का विशेष सहयोग रहा है। 2017 से मैं इस क्षेत्र में आई हूं। मेरी मेंटर अकोला महाराष्ट्र की रूपल मोहना है। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए सुलोचना ने कहा कि मुझे कहीं पर भी इसमें अश्लीलता नजर नही आती है। चाहे ढका हुआ शरीर हो या खुला हुआ।
बस सोच अच्छी होनी चाहिए। आने वाले समय में छग की हाउस वाईफ है उनके लिए मैँ इवेंट कराऊंगी। छत्तीसगढ को आगे बढाना है और एक एनजीओ बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की बच्चों को पढने में मदद करूंगी। ऐसे प्रतियोगिताओं में लैँग्वेज प्राव्लम नही है। मैं वहां जूरी द्वारा अंग्रेजी में पूछे गये सभी प्रश्रो का उत्तर हिन्दी में ही देते गई हूं।