मुंबई । वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में आई जबरदस्त तेजी की बदौलत आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 410 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 692 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.71 प्रतिशत चमककर 1738.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा भी 1.01 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1738.90 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह चांदी हाजिर 1.29 प्रतिशत उछलकर 21.79 डॉलर प्रति औंस पर रही।
विदेशी बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 410 रुपये की मजबूती के साथ 46180 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 210 रुपये की बढ़त लेकर 45766 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 692 रुपये महंगी होकर 59000 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 694 रुपये की छलांग लगकार 59357 रुपये प्रति किलोग्राम रही।