मुंबई । वैश्विक बाजार में कीमती धातु में तेजी के बल पर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 595 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 370 रुपये प्रति किलोग्राम की साप्ताहिक तेजी रही। वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 10.35 डॉलर प्रति औंस की बड़ी बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 1760.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 10.2 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1757.90 डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 22.52 डॉलर प्रति पर सपाट रही।
बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की चाल ने घरेलू बाजार की दिशा तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 595 रुपये चढ़कर सप्ताहांत पर 46506 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 373 रुपये चमककर 46315 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।
समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर मांग तेज रहने से चांदी 370 रुपये की उछाल के साथ 60550 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 274 रुपये महंगी होकर 60715 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।