भिलाई। देश की आजादी के 75वें वर्ष को यादगार बनाने व स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आमजन को जानकारी प्रदान करने के लिये आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से 28 से 30 अक्टूबर 2021 तक सिविक सेंटर, भिलाई स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में एक भव्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का गुरूवार बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी एवं पर्यावरण विद डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), रायपुर और प्रादेशिक लोकसंपर्क कार्यालय (आरओबी), रायपुर के अपर महानिदेशक अभिषेक दयाल एवंभिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) जेकब कुरियनविशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के अनेक वरिष्ठत अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र-छात्राएं इस समारोह में उपस्थित थे।