नयी दिल्ली। पैरालंपिक पदक विजेता एवं पद्मश्री दीपा मलिक वनीता कांग और तरुना सिंह के साथ एक ट्रांस हिमालयन ड्राइव शुरू कर रही हैं। इसके तहत वह आजादी के अमृत महोत्सव को विविधता के उत्सव के रूप में मनाते हुए एक अखिल महिला ड्राइवर टीम के साथ भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय हिमालयी रैली मार्ग को पुनर्जीवित करेंगी।
भारत में मोटरस्पोर्ट के शासकीय निकाय फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई) के वुमेन इन मोटरस्पोर्ट आयोग के सहयोग से दीपा और उनकी टीम आगामी आठ नवंबर को हिमालय रैली के लिए रवाना होगी और मनाली में 13 नवंबर तक इसे पूरा करके वुमेन इन मोटरस्पोर्ट के संदेश को आगे बढ़ाएगी।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को सशक्त बनाने और मोटरस्पोर्ट में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एफएमएससीआई ने जनवरी 2017 में वुमेन इन मोटरस्पोर्ट आयोग की स्थापना की थी।