बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बताया कि बादल संस्था के माध्यम से स्थानीय लोगों को 15 से 45 दिन के व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्व-रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। युवोदय कार्यक्रम के तहत 3 हजार युवाओं को जोड़कर समाज के विकास के लिए और स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन स्थानीय लोगों से मिलकर कार्य करे तो निश्चित ही सफलता मिलती है। बस्तर अब एयर सर्विस से जुड़ चुका है।

प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में पैसेंजर मिलने से वायु सेवा नियमित संचालित है। सरगुजा कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की राम वन गमन परियोजना की शुरूआत सरगुजा जिले के हरचौका से हुई है, जिसके कारण से पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी विकसित हो रही है। इसके अलावा 21 वाटरफाल को भी जिला प्रशासन के माध्यम से विकसित किया जा रहा है। स्थानीय परम्परा और कला को भी संरक्षित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल एडवेंचर्स स्पोर्ट्स को भी डेव्हलप किया जा रहा है। कोण्डागांव कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र मीणा ने भी जिले में किए जा रहे नवाचार के बारे में जानकारी दी।