भिलाई । वर्षाे से इंतजार कर है भिलाई के नागरिको को अब जाकर बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उद्योग विभाग द्वारा नागरिकों को पट्टा प्रदान करने जमीन हस्तांतरित किए जाने हेतु सहमति दे दी है। उद्योग विभाग से मिली सहमति के बाद अब लोग राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत पट्टे ले सकेंगे, जिससे हजारों हितग्राही लाभान्वित होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अवर सचिव कमलेश पाण्डेय ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के स्वामित्व की भूमि में वर्ष 1984 में जारी पट्टे की नवीनीकरण एवं वर्षों से काबिज को राजीव आश्रय योजना 2019 अंतर्गत पट्टा प्रदाय किये जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदाय करने के संबंध में 22 नवंबर को प्रदेश के सचिव, संचालक उद्योग संचालनालय रायपुर एवं जिला कलेक्टर दुर्ग को पत्र लिखा है ।
पत्र में लिखा गया है कि राज्य शासन द्वारा संचालक उद्योग संचालनालय छग से प्राप्त संदर्भित पत्रों में वर्णित स्थानों छावनी वार्ड क्र:28 के छावनी बस्ती, एससीसी चौक राजीव नगर छावनी, शंकर नगर, छावनी चौक की संलग्न परिशिष्ट-अ में दर्शित भूमि राजीव आश्रय योजना हेतु राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के माध्यम से कलेक्टर दुर्ग को हस्तांतरित किये जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त करता है। इस सैद्धांतिक सहमति के परिप्रेक्ष्य में सक्षम अधिकारी द्वारा नियमानुसार भूमि हस्तांतरण आदेश पारित कर हस्तांतरित भूमि के राजस्व अभिलेखों में उपरोक्तानुसार यथा आवश्यकता संशोधन किया जावे एवं कृत कार्यवाही से इस विभाग को भी सूचित किय जाए।