भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मॉडल टाउन वार्ड-3 के प्रत्यासी अरुण सिंह सिसोदिया के समर्थन में चुनाव प्रचार किये और वंदे मातरम अपार्टमेंट में मॉडल टाउन के मतदाताओं को संबोधीत किया। संबोधन की कड़ी में राज्य सरकार के योजनाओं जिक्र किया और मॉडल से अरुण सिसोदिया को भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया उन्होंने कहा वार्ड में विकास के लिए कभी फण्ड की कमी नही होगी।
मॉडल टाऊन को उसके नाम के अनुरूप बनाने के लिए जो भी राशि की आवश्यकता होगी उसको भूपेश बघेल की सरकार पूर्ण करेगी। इस अवसर पर वार्ड प्रत्यासी अरुण सिंह सिसोदिया पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, राजेन्द्र साहू , वाई. के सिंह बृजमोहन सिंह प्रदेश सचिव इरफान खान, भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, श्रीनिवास केडिया, अतुल साहू, राजेश साहू ,श्रीमती मधु चौबे, और बहुत कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं वार्ड के गणमान्य नागरिक सोसाइटी के अध्यक्ष सामाजिक संघठन उपस्तिथ रहे।