भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, सदैव ही सृजनषीलता तथा रचनाधर्मिता को पुष्पित पल्लवित करता रहा है। यही वजह है कि सेल-बीएसपी की क्वालिटी सर्कल टीमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई का परचम लहरा रही है। विगत दिनों क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया द्वारा हैदराबाद में 46वें अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंषन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्कल-2021 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भारत सहित विभिन्न देषों की क्वालिटी सर्कल टीमों ने अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किये। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की कुल 7 टीमों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुती दी। जिसमेें से 6 टीमों ने प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार पार एक्सीलेंस अवार्ड जीतने में सफल रहे।
इसी क्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेस (सीडीआई) की टीम सहचर्य ने प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार पार एक्सीलेंस अवार्ड जीतकर भिलाई का नाम रौषन किया है। इस टीम के ऊर्जावान सदस्य है। इन्द्र देव आर्य, शुभोजित बोस, एम एस चैहान, राजेश कुमार नायक, शषीकांत उपाध्याय, गुरूभेद सिंह छाबड़ा और टीम के फैसिलिलेटर प्रषान्त दत्ता है।
हैदराबाद में 46वें अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंषन ऑन क्वालिटी कंट्रोल सर्कल-2021 में सहचर्य क्वालिटी सर्कल टीम ने हॉट गैस जनरेटर में निरन्तर कोक ओवन गैस के आपूर्ति सुनिष्चित करने हेतु किये गये मॉडीफिकेषन तथा हॉट गैस जनरेटर में वैकल्पिक वायु की आपूर्ति को सुनिष्चित करने हेतु किये गये अपने इनोवेटिव कार्यों को प्रस्तुत किया। उनके इस सृजनषील कार्य को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंषन के सर्वोच्च पुरस्कार पार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।