नई दिल्ली । अगर आप इस सर्दियों में कहीं घुमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे ने आज यानी 25 दिसंबर 2021 को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। अगर आप भी यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सफर से पहले इस लिस्ट को चेक कर लें।
रेलवे ने आज 351 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया है। वहीं 45 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव यानी डायवर्ट किया है। इसके अलावा रेलवे ने 4 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया है।
भारतीय रेलवे की ओर से प्रतिदिन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है जिसमें विभिन्न कारणों से रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी मिलती है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल गाडिय़ां शामिल हैं। वहीं, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
00
