अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग हुई पूरी हो गई है. इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और हॉलीवुड स्टार सेंथिल राममूर्ति लीड रोल में होंगे. कुछ दिनों पहले इस कॉमेडी ड्रामा सीरिज की अनाउंसमेंट हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई है. विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर इस फि़ल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक खूबसूरत फोटो शेयर करके दी गई. सूत्रों की माने तो इस फिल्म के पूरे प्रोडक्शन के दौरान फि़ल्म की कास्ट ने खूब मजे किए है. विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में खींची गई इस तस्वीर से उनके उत्साह का पता चलता है. इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति, जो इस शानदार चौकड़ी का हिस्सा हैं, उन्होंने पिछले ही महीने मुंबई में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी.
फिल्म की निर्देशक शीर्षा गुहा के अनुसार , ये फिल्म मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित है. इतना ही नहीं इस प्रोजेक्ट के साथ अप्लॉज बड़े पर्दे पर अपनी एंट्री को भी चिह्नित करती है. इलिप्सिस के साथ मिलकर बन रही यह फिल्म काफी समय से चर्चा में रही है. ऐसे में फिल्म की शानदार ड्रीम कास्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के निर्माता के अनुसार, प्यार एकर कठिन विषय है. इसमें दर्शकों को कई फ्लेवर्स एक साथ देखने को मिलेगा. इसकी कहानी से आप खुद को जोड़ पाएंगे. दमदार कलाकारों, बेहतर स्क्रिप्ट और निर्देशक के साथ अप्लॉज़ और एलिप्सिस इस मल्टी-स्टारर को लेकर अभी से उत्साहित हैं. इससे पहले एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने नीरजाÓ, ‘तुम्हारी सुलुÓ और ‘व्हाई चीट इंडियाÓ जैसी फिल्में दर्ज हैं और तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा भी यही कंपनी बना रही है. प्रतीक गांधी ने भवई में शानदार अभिनय किया था. उनके काम को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट इससे पहले साथ में ताहिरा कश्यप निर्देशित फिल्म ‘शर्माजी की बेटीÓ के लिए साथ में हाथ मिलाया था. अब ये दोनों साथ में फिर एक बार फिर काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी आधुनिक समय में प्यार की सभी धाराणाओं को तोडऩे का दम रखती है.