मुंबई। कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 74.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया 23 पैसे चढ़कर 75.00 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 74.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका न्यूनतम स्तर पर भी रहा। बैंकरों और आयातकों की बिकवाली के बल पर यह 74.60 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 75.00 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की बढ़त लेकर 74.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
00
