नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजर की शुरुआत साल के आखरी कारोबारी दिवस शुक्रवार को बढ़त के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 55 अंकों की बढ़त के साथ 57,849 के स्तर पर खुला।
जबकि एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 17,244 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 424 अंक ऊपर 58218 के स्तर था तो निफ्टी 123 अंकों के फायदे के साथ 17,327 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के स्टॉक थे तो वहीं टॉप लूजर में बजाज एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, विप्रा और इन्फोसिस।
00
