Home » देश में कोराना मामलों में बड़ा उछाल… ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर हुए 1270

देश में कोराना मामलों में बड़ा उछाल… ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर हुए 1270

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । देश में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढऩे के अलावा कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में भी तेजी के साथ बड़ा उछाल सामने आया है। देश में पिछले एक दिन में कोरोना के 16,764 नए मामले दर्ज किये गये, वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 1270 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए मामले आए और इस दौरान कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 220 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे करीब 64 दिन पहले 27 अक्टूबर को कोरोना वायरस के 16,158 नए मामले दर्ज किये गये थे। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के 3,48,38,804 मामले सामने आए हैं, जबकि 4,81,080 लोगों की इस खतरनाक संक्रमण से मौत हो गयी है। वहीं देश में 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 8,959 की वृद्धि दर्ज की गयी है।

इस प्रकार पिछले तीन दिन से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में जारी बढ़ोतरी के बाद सक्रीय मरीजों की संख्या 91,361 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। वहीं देश में स्वस्थ्य होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.36 प्रतिशत दर्ज की गयी। वहीं 0.89 प्रतिशत पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 47 दिनों से 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 7,500 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं।
ऐसे बढ़ा कोरोना आंकड़ा
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
23 राज्यों में फैला ओमिक्रॉन
वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस 1270 तक पहुंच गए हैं। 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। उसके बाद दिल्ली में 370 मामले और केरल 100 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के 309 नए मामले सामने आने से देश में ऐसे मामलों की कुल संख्या 1,270 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए।
नए साल से पहले 145 करोड़ टीकाकरण
नए साल से ठीक पहले भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 145 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत ने 31 दिसंबर, 2021 तक वैक्सीन की 145 करोड़ खुराक दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चुनौतीपूर्ण 2021 वर्ष में अपार धैर्य, दृढ़ संकल्प और संकल्प प्रदर्शित करने के लिए हमारे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का आभार जताया है। वहीं देश में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन का नतीजा ये है कि आज भारत में कोरोना से रिकवरी दर 98.36 फीसदी है।
0

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More