- -निगमायुक्त, सभापति एवं महापौर परिषद के सदस्यों ने लिया जायजा
भिलाई । बारिश के दिनों में जलभराव से निजात दिलाने अभी से कवायद तेज हो गई है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं सभापति गिरवर बंटी साहू ने कार्य का जायजा लिया। इंदु आईटी के समीप गुजरने वाला बड़ा नाला में बारिश के दिनों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है इसे देखते हुए महापौर ने इस पर संज्ञान लिया है और चैनलाइजेशन करवाने के निर्देश दिए है ताकि बारिश के दिनों में पानी आसानी से नाला के माध्यम से निकल जाए। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर, सामान्य प्रशासन विभाग एवं विधायी कार्य विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी, शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी आदित्य सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कोसानाला, तेल्हानाला का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि कोसानाला में 17 करोड़ की लागत से चैनेलाइजेशन का कार्य प्रगति पर है। 5 किलो मीटर तक का विकास कार्य कोसानाला में होना है। 1 साल पूर्व इस कार्य की शुरूआत हुई थी। सूर्यामाल से अवंतीबाई चौक जाने वाले सूर्या अपार्टमेंट के समीप पुल के पास से लगभग 500 मीटर तक का काम पूरा हो चुका है, अब पुल के दूसरी ओर का काम भी प्रारंभ हो गया है लगभग 100 मीटर तक काम यहां कंप्लीट हो चुका है, इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए कोसानगर होते हुये भिलाई नगर रेलवे स्टेशन की ओर तक काम होगा। इसी तरह इंदु आईटी के पास वाले नाले का भी चैनेलाइजेशन किया जायेगा। इसकी लागत 17 करोड़ की होगी।

महापौर के निर्देश पर भिलाई निगम ने इसके लिये निविदा प्रक्रिया कर दी है। तेल्हानाला में चैनेलाइजेशन के लिये गौरवपथ से एमपी क्रिश्चयन काॅलेज, जवाहर नगर से एमपी क्रिश्चयन काॅलेज, एमपी क्रिश्चयन काॅलेज से इंदू आईटी स्कूल तथा इंदु आईटी स्कूल से रूंगटा काॅलेज के पीछे के आखरी छोर तक नाला में चैनेलाइजेशन/रिटर्निग वॉल का काम किया जायेगा। सहायक अभियंता कुलदीप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अलग-अलग बड़ी निकासी के लिए कलवर्ट एवं 23 छोटे-छोटे कलवर्ट भी बनाए जायेंगे। यह सभी कार्य होने पर बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव से राहत मिलेगी। आस पास के कई क्षेत्रों को इससे लाभ मिलेगा। इससे पूर्व इंदू आईटी के पास के नाला की सफाई निगम ने करा दी, है। अधिकारियों ने सीमांकन की प्रक्रिया नहीं होने की जानकारी आयुक्त को दी इस पर आयुक्त ने तहसीलदार को सीमांकन शीघ्र करने के निर्देश दूरभाष से दिए। सीमांकन की प्रक्रिया और निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य तेज गति से होगा।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुर्सीपार का निरीक्षण, तेज गति से हो रहा है काम 35% कार्य पूर्ण इस दौरान सभी ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुर्सीपार का निरीक्षण किया। जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े ने निर्माणाधीन स्कूल का नक्शा दिखाकर कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि एक करोड़ 82 लाख की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पुस्तकालय, प्रयोगशाला, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम तथा 11 क्लास रूम और बालक/ बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था होगी। प्रथम तल पर काफी कार्य पूर्ण होने की जानकारी अधिकारियों ने दी। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, प्रभारी सहायक अभियंता आलोक पसीने व अरविंद शर्मा, उपअभियंता नितेश मेश्राम इत्यादि मौजूद रहे।