भिलाई। भिलाई शहर की पहचान बदलने अब नया लोगों बनेगा। नगर निगम भिलाई के एमआईसी की पहली बैठक में शहर सरकार ने नगर निगम भिलाई का लोगों बदलने का निर्णय लिया है। एकआईसी की बैठक में लाए गए प्रस्ताओं में सबसे पहला प्रस्ताव यही था और इसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने एक समिति का गठन भी कर दिया गया है।
शुक्रवार को महापौर परिषद की पहली बैठक में भिलाई निगम के लोगों को लेकर चर्चा हुई। निगम के लिए नया लोगों बनाने पर चर्चा की गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव के तहत वर्तमान में नगर निगम भिलाई का लोगों उपयोग किया जा रहा है वह सन 1998 से पूर्व साडा कार्यकाल के दौरान का है। जनसंपर्क विभाग का मानना है कि भिलाई निगम की पहचान इस लोगों के साथ जुड़ी हुई है। इसे देखते हुए इसे बदलने का प्रस्ताव बनाया गया है।
निगम के लोगों में शहरवासियों की भी होगी सहभागिता
एमआईसी में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब भिलाई का लोगों नई थीम के साथ बनेगा। इसके लिए आम लोगों की सहभागिता भी रहेगी। भिलाई निगम के लोगों को बदलने के साथ ही इसे रचानात्मक रूप देने की बात कही जा रही है। नया लोग बनाने के लिए भिलाई निगम के सभी नागरिकों से सुझाव लिए जाएंगे और सभी वर्गों को इसमें सम्मिलित किया जाएगा। इसके लिए महापौर द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें महापौर परिषद के सदस्य चंद्रशेखर गवई, रीता सिंह गेरा एवं आदित्य सिंह को शामिल किया गया है।
इन प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा
महापौर परिषद की बैठक में आज कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने, वार्ड 26 ब्लॉक 1 से 21 के पीछे आरटीआर टाइप बिल्डिंग के पीछे एवं वार्ड 27 में सीवरेज लाइन लगाने का कार्य, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जोन क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 स्थित एसएलआरएम सेंटर में रिसाइकिल किए जाने वाले कचरे के अलग करने व गीले कचरे से खाद बनाने का प्रस्ताव भी आया। इसके अलावा 77 एमएलडी जल शुद्धीकरण संयंत्र में फिल्टर मीडिया बदलने तथा निगम क्षेत्र में खाली व्यवसायिक, आवासीय, आवासीय सह व्यवसायिक भूखंडों के आबंटन की अनुमति को लेकर भी चर्चा की गई। इन सभी प्रस्तावों पर भी उचित निर्णय लिया गया।
महापौर परिषद की बैठक में महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, मन्नान गफ्फार खान, संदीप निरंकारी, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, लालचंद वर्मा, नेहा साहू, मालती ठाकुर, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर एवं मीरा बंजारे, भिलाई निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सचिव जीवन वर्मा, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, कार्यपालन अभियंता डीके वर्मा, संजय शर्मा आदि उपिस्थित रहे।