उन्नाव। चुनाव की तिथियों में बहुत कम समय बचा है ऐसे में सियासत की रफ्तार और जोर पकड रही है। कई स्टार प्रचारक अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता अपील कर रहे है तो अपने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान भी कर रहे है। इसी कडी में स्थानीय आरबीएन इंटर कालेज प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष शुक्ल को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि मां गंगा से जुडा ये क्षेत्र विकास की एक नई ऊचाई को प्राप्त करने को उतावली दिखती है। 2017 से आपके जनपद व प्रदेश की क्या स्थिति थी आप सभी से छिपी नही है। उसकी एक छोटी सी झलक मै आपके सामने रखना चाहुंगा।
आज गुजरात की अहमदाबाद न्यायालय ने गुजरात के एक सीरियल ब्लास्ट के मामले में अपना फैसला सुनाया है उसमें मुत्युदंड प्राप्त एक आतंकी का संबन्ध दुर्भाग्य से आजमगढ से भी है और उसके परिवार का संबन्ध समाजवादी से है। आप अनुमान कर सकते है कि समाजवादियों के मंशूबे क्या है। और यह केवल आज के न्यायालय से आए फैसले से ही याद करिए जब 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी, तो सपा सरकार ने सबसे पहला फैसला श्री राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमें वापस लेनेे का। कासी के संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले आतंकिए के मुकदमें वापस लिए गए। समाजवादियों की संवेदना गरीबों के प्रति नही थी किसानों के प्रति भी नही थी, नौजवानों के प्रति भी नही थी, प्रदेश की महिलाओं के प्रति भी नही थी। उनकी संवेदना पेशेवर अपराधियों माफियाओं व आतंकियों के प्रति थी। डंबल इंजन की सररकार ने गरीबों को माह में दो बार राशन देने का काम किया है।
आज आपको बिजली मिल रही है, याद करिए विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हम लोगो ने सौभाग्य योजना शुरु की थी। एक लाख 21 हजार मजरों में विद्युतीकरण का कार्य हुआ। 1 करोड 23 लाख लोगो को बिजली के कनेक्शन मिले। आज उसी का परिणाम है कि आपकेे घरों में 24 घंटे बिजली मिल रही है। ये बिजली 2017 के पहले आती ही नही थी। पहले बिजली की भी जाति मजहब होता था, ईद होगी तो बिजली आएगी दीपावली होगी तो नही आएगी। मोर्हरम होगा तो आएगी होली होगी तो नही आएगी। होली हो या दीपावली रक्षा बंधन हो या मोहर्रम आज पर्याप्त बिजली मिल रही है। आगे उन्होने सपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि शिवपाल जो कि प्रदेश के नेता थे कल उन्हे कुर्सी भी नही नसीब हुई बेचारे सोफे के हत्थे पर बैठे थे। वहां से भी लगता था कब कौन हटा दें ये हाल है समाजवादी कुनबे का। जिनके परिवार में ही विश्वास न हो तो प्रदेश की जनता ऐसे लोगो पर कैसे भरोसा कर ले। जनसभा स्थल पर विधानसभा अध्यक्ष हदय नारायण दीक्षित, सांसद डा0 साक्षी महराज, जिला पंचायत अध्यक्षा शकुन सिंह, बीजेपी जिला के अध्यक्ष अवधेश कटियार, राजकिशोर रावत, पूर्व सांसद देवी बक्स सिंह, विधान सभा क्रे प्रभारी, मान सिंह पटेल संगीता सेंगर, हिंदू युवा वाहिनी के लखनऊ प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
00