Home » बम धमाकों से दहल रहा यूक्रेन… फंसी है भिलाई की छात्राएं भी… विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करने की अपील की….

बम धमाकों से दहल रहा यूक्रेन… फंसी है भिलाई की छात्राएं भी… विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के बच्चों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था करने की अपील की….

by Bhupendra Sahu

भिलाई। भिलाई से मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन पहुंचे स्टूडेंट्स भारी दहशत के बीच फंसे हैं। भिलाई में अपने माता पिता से लगातार बातचीत चल रही है। मिसाइलों से दहलते यूक्रेन में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि वे हास्टल में रहते हैं। आज सुबह रूस के हमले के बाद लगातार धमाके हो रहे हैं। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है। सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन के नीचे छिप कर रहना पड़ रहा है। यूक्रेन सरकार द्वारा सुरक्षा और साइबर अटैक के मद्देनजर उनके मोबाइल भी बंद कराए जा रहे हैं।

भिलाई के मॉडल टाउन निवासी मेडिकल स्टूडेंट दीप्ति पांडे व अन्य स्टूडेंट्स ने आज अपने पिता अशोक पांडेय से फोन पर बातचीत की। दीप्ति सहित भिलाई से चार छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने आई हैं। रूस के हमले के बाद वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्हें लेने के लिए एयर इंडिया का एक प्लेन आया था लेकिन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक होने के बाद प्लेन लौट गया। सरकार ने बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दीप्ती ने बताया कि हमले से बचाव के लिए काफी लोग अंडरग्राउंड मेट्रो में चले गए हैं। वे फिलहाल हास्टल में रह रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बैग, पानी की बोतल सहित अन्य सामान तैयार रखने कहा है। उन्हें भी सुरक्षा के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो में जाने के लिए तैयार रहने कहा गया है।

बिलासपुर से पढऩे गए छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि यूक्रेन में सुबह 5 बड़े धमाकों से लोग दहल उठे। वे कितने सुरक्षित हैं, इस बारे में कह नहीं सकते। सुपर मार्केट में राशन और जरूरी चीजें लेने वालों की भीड़ लगी है। इसके अलावा बैंकों में भी पैसा निकालने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं।

मुख्यमंत्री से मदद की अपील की
दीप्ति के पिता अशोक पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यूक्रेन में पढ़ाई करने पहुंचे बच्चों की सुरक्षा के लिए पहल करने की अपील की है। पांडेय ने बताया कि रूस के हमले की खबर के बाद से उनका परिवार बेहद चिंतित है। इस संबंध में तत्काल मदद मिलनी चाहिए। पांडेय ने तीन दिन पहले विधायक अरुण वोरा से भी इस संबंध में मुलाकात की थी। वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ से यूक्रेन जाकर पढ़ाई करने वाले सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करने उच्च स्तरीय पहल करें।

राज्य सरकार ने यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर राज्यवासियों की मदद के लिए नियुक्त किया नोडल अधिकारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा दो दिनों पहले ही यूक्रेन से संबंधित मुद्दों पर छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में सम्पर्क अधिकारी गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री मिश्र से दूरभाष नम्बर 01146156000, मोबाइल नम्बर +91-9997060999 और फैक्स क्रमांक 01146156030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More