भिलाई / महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पांडे ने वार्ड 6 प्रियदर्शनी परिसर वार्ड ,5 कोसानगर ,वार्ड 25 जवाहर नगर ,वार्ड 42 गौतम नगर ,वार्ड 46 दुर्गा मंदिर कॉलोनी, वार्ड 51 शिवाजी नगर, सेक्टर 2 एच एस सी कॉलोनी, सेक्टर सी डी मार्केट ,एवं विभिन्न समितियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
भिलाई वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की एवं सभी उपस्थित जनों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी /