Home » मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राजीव गांधी जलाशय में नौकाविहार का किया शुभारंभ

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राजीव गांधी जलाशय में नौकाविहार का किया शुभारंभ

by Bhupendra Sahu
  • मुंगेली जिले के विकास में जुड़ी एक और कड़ी

रायपुर  ।  मुंगेली जिले के विकास में एक और कड़ी जुड़ गई है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज मुंगेली जिले के जीवनदायिनी मनियारी नदी पर निर्मित राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) में नौकाविहार का शुभारंभ किया। इससे यहां आने वाले सैलानियों और पर्यटकों को नौकाविहार की सुविधा मिलेगी।

मुंगेली जिले के विकास में एक और कड़ी

इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जलाशय में नौका विहार का आनंद भी लिया और प्राकृतिक छटा को नजदीक से देखकर सन् 1930 में निर्मित खुड़िया बांध की सराहना की। राजीव गांधी जलाशय पहुंचने पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार का खुमरी पहनाकर आत्मिय स्वागत किया गया।

 जुड़ गई है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राजीव गांधी जलाशय में नौका विहार की सुविधा शुरू होने पर जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि लोगों को पर्यटन स्थल पर पर्याप्त सुविधा मिले इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले हमारी सरकार ने 36 घोषणाएं की गई थी, जिसमें से 32 घोषणाएं पूरी की जा चुकी हैं। गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से गोबर खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी विकास कार्य लगातार जारी रहा। आम जनता के जेब में सीधा पैसा पहुंचे इसे ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं शुरू की गई। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है जहां लॉकडाउन के दौरान वित्तीय संकट नही हुआ। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि हाल ही के सर्वे रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ सबसे अधिक रोजगार देने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2023 तक पाईप लाईन के माध्यम से प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने खुड़िया क्षेत्र के वनग्रामों में 10 स्थानों पर बोर खनन की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम गुरुवाईन डबरी में 02 बोर, ग्राम नवागांव दयाली में 01 बोर, ग्राम बिजराकछार के लिए 01 बोर और नगर पंचायत लोरमी के वार्डांे के लिए भी बोर खनन की घोषणा की।

 यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार

लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने नौकाविहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी जलाशय में नौकाविहार का शुभारंभ का कार्यक्रम ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जलाशय में नौकाविहार प्रारंभ होने से पर्यटन क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं मिलेंगी और जिले का विकास होगा। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती मीना नरेश पाटले, उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, जनपद सदस्य श्रीमती कला अशोक सिन्द्राम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More