मुंबई । शेयर बाजार में शुक्रवार को बढ़ोतरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 395.97 अंकों की उछाल लगाकर 54,574.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.75 अंक बढ़कर 16,273.65 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी दिखी।
बीएसई का मिडकैप 115.25 अंक चढ़कर 22,726.63 अंक और स्मॉलकैप 148.01 अंक की बढ़त के साथ 25,716.56 अंकों पर खुला।
गौरतलब है कि गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 427.49 अंक उछलकर 54 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 54178.46 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 143.10 अंकों की छलांग लगाकर 16 हजार अंक के पार 16132.90 अंक पर रहा था।
00