Home » देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,135 नए मामले, 47 और लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,135 नए मामले, 47 और लोगों की मौत

by Bhupendra Sahu

नईदिल्ली। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,135 नए मामले सामने आए और 47 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,67,144 हो गई है। इनमें से 5,26,477 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है। एक दिन पहले देश में 13,734 नए मामले दर्ज हुए थे। देश में तीन दिन बाद दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 19,823 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,34,03,610 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,64,919 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,50,171 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,48,110 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में सोमवार तक 67,23,468 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका था और 70,497 मरीजों की मौत हुई है। 40,10,386 मामलों और 40,106 मौतों के साथ कर्नाटक और 35,46,907 मामलों और 38,032 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में ही नए मामले भी सबसे अधिक आ रहे हैं। महाराष्ट्र में दैनिक मामलों में फिर इजाफा हुआ है और बीते दिन यहां 1,886 नए मामले सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 1,302 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में सोमवार को 1,057 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। कर्नाटक में बीते दिन 1,736 नए मामले सामने आए।
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 2,04,84,30,732 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 23,49,651 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More