नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,093 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले दिन यानी गुरुवार को 6,395 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। इसी अवधि में, कोरोनावायरस से 31 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या 5,28,121 हो गई। वहीं महामारी से 6,768 संक्रमित मरीज ठीक हुए।
देश भर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,39,06,972 हो गई। जिसके कारण रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत हो गई है।
इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.93 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.88 प्रतिशत है।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 3,16,504 कोरोना टेस्ट किए गए।
00