नई दिल्ली । आयकर विभाग (Income Tax Department) की सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) के दिल्ली कार्यालय में छापेमारी के दो दिन बाद थिंक टैंक (सीपीआर) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और विभाग को जांच के दौरान पूरा सहयोग दिया है। बता दें कि मध्य दिल्ली में मालचा मार्ग के पास स्थित थिंक टैंक के परिसर में बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन से संबंधित मामले की जांच के तहत तलाशी ली थी।
सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च ने एक बयान जारी कर कहा है कि आयकर विभाग ने सात और आठ सितंबर को एक जांच करने के लिए उसके कार्यालय का दौरा किया। थिंक टैंक ने कहा, ‘हमने सर्वेक्षण के दौरान विभाग को पूरा सहयोग दिया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।’
सीपीआर ने कहा “हम खुद के कार्य संचालन को विधिसम्मत अनुपालन के उच्चतम मानकों पर रखते हैं और हमें विश्वास है कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हम अधिकारियों को सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि उनके हर प्रश्न का उन्हें सही जवाब मिल सके।