नई दिल्ली । अक्तूबर महीने में दशहरा और दीपावली जैसे कई त्योहार हैं। त्योहारों से पहले सर्राफा बाजार में रौनक लौटने लगी है। सोना जो पिछले कई दिनों से कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था वह भी त्योहारों के दौरान मजबूत हो रहा है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोना 50,362 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। बता दें कि बीते हफ्ते के शुरुआती दो दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद के तीन दिनों में सोना मजबूत हुआ और गुरुवार को उसकी कीमतें 50 हजार को पार कर गए।
बीते हफ्ते कैसे बदले सोने के भाव?
26 सितंबर से शुरू हुए हफ्ते में सोने की कीमतों में पहले दो दिनों में गिरावट आई। सोमवार को सोना 49,492 रुपये के रेट पर क्लोज हुआ। मंगलवार को भी इसकी कीमतें कम हुईं और यह 49351 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त दिखी और यह 49,368 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ। उसके बाद गुरुवार को सोना तेजी के साथ 50 हजार रुपये के लेवल को पार कर गया और यह 50,019 रुपये पर बंद हुआ। वहीं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 50,722 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा।
