मुंबई । देश की प्रमुख ऑटोमेटिव कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में सितंबर 2022 में वार्षिक आधार पर 166 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 34,262 एसयूवी बेची। महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि इस दौरान कंपनी की सालाना आधार पर 129 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 64,486 वाहनों की बिक्री की जिससे कंपनी ने इस माह में उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 77 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,79,673 वाहनों की बिक्री की जो तिमाही आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सितंबर 2022 में महिंद्रा ने 2,538 वाहनों का निर्यात किया जबकि 21,666 वाणिज्य वाहन बेचे।
एम एंड एम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसीडेंट वीजय नाकरा के कहा, त्योहारों के मौसम की मजबूत शुरुआत के साथ सितंबर एक बहुत ही फायदेमंद महीना साबित हुआ। एसयूवी से लेकर 3.5 टन से कम के एलसीवी और हमारे लास्ट माइल मोबिलिटी ब्रांडों वालों अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो में हमने बहुत मजबूत मांग और प्रदर्शन दर्ज किया। हमें खुशी है कि हमने सितंबर महीने में अब तक की सबसे अधिक 34,262 एसयूवी की बिक्री के साथ-साथ 64,486 वाहनों की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है।
00